विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2017

मौसम विभाग ने कहा, बाकी दो महीने में 'सामान्य' रहेगा मॉनसून

मॉनसून के शेष दो महीने में 'सामान्य' वर्षा होगी. यह बात आज भारतीय मौसम विज्ञान विभाग 'आईएमडी' ने बताई.

मौसम विभाग ने कहा, बाकी दो महीने में 'सामान्य' रहेगा मॉनसून
नई दिल्ली: मॉनसून के शेष दो महीने में 'सामान्य' वर्षा होगी. यह बात आज भारतीय मौसम विज्ञान विभाग 'आईएमडी' ने बताई. आईएमडी के मुताबिक मॉनसून के मौसम के शेष दो महीने (अगस्त और सितम्बर) में सौ फीसदी दीर्घ अवधि औसत (एलपीए) रहने का अनुमान है जिसमें आठ फीसदी घटत बढ़त हो सकती है. इसने कहा कि एलपीए में 94 से 104 फीसदी बारिश को 'सामान्य' माना जाता है. मौसम विभाग ने बताया कि अगस्त में 99 फीसदी एलपीए का अनुमान है. आईएमडी ने इस वर्ष सामान्य मॉनसून का अनुमान व्यक्त किया है.

यह भी पढ़ें : इस साल मॉनसून की छुट्टियों में भी खूब घूमने जा रहे लोग, बुकिंग 27% बढ़ी : सर्वे

बहरहाल एक जून से सात अगस्त के बीच वर्षा में तीन फीसदी की कमी दर्ज की गई है जिसके बाद देश के कई हिस्सों में सूखे जैसी स्थिति दिख रही है खासकर दक्षिणी प्रायद्वीप में.
VIDEO : मॉनसून से शहरों में जलभराव

दूसरी तरफ गुजरात, राजस्थान जैसे कई राज्यों और पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति है. (भाषा की रिपोर्ट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: