
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी तथा अन्य भाजपा नेताओं का फोन टैपिंग और स्टिंग ऑपरेशन कराए जाने के आरोप पर पलटवार करते हुए नीतीश ने बुधवार को कहा कि इसमें महारत रखने वाले शायद उन्हीं (नरेंद्र मोदी की ओर इशारा) के यहां हैं।
पटना में आज आयोजित बैंकर्स समिति की बैठक के बाद सुशील के इस आरोप के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा ‘फोन टैपिंग, स्टिंग ऑपरेशन या जासूसी इसकी विशेषज्ञता हमलोगों के पास नहीं है, यह तो कहीं और है, शायद उन्हीं के यहां है’।
नीतीश का इशारा मोदी की सरकार पर एक महिला की जासूसी को लेकर हाल में लगाए गए आरोप की ओर था।
उल्लेखनीय है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राजनीतिक बदले की नीयत से अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर प्रदेश के भाजपा नेताओं का स्टिंग ऑपरेशन और फोन की टेपिंग करवाने का आरोप लगाया था।
सुशील ने कहा कि विगत दिनों हाजीपुर में उन्होंने अपने पार्टी कार्यकताओं से जो अनौपचारिक बातचीत की थी पर उसका टेप मुख्यमंत्री के पास कैसे पहुंचा। क्या मुख्यमंत्री ने ही उक्त बातचीत को स्टिंग के तहत रिकार्डिंग करवाया था।
सुशील ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर किसके निर्देश पर उनकी बातचीत की रिकॉर्डिंग कराई गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं