विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2016

देखें : तेलंगाना में इतनी भयंकर पड़ रही है गर्मी कि महिला ने फर्श पर ही बना डाला ऑमलेट

देखें :  तेलंगाना में इतनी भयंकर पड़ रही है गर्मी कि महिला ने फर्श पर ही बना डाला ऑमलेट
करीमनगर: तेलंगाना में इन दिनों प्रचंड गर्मी का प्रकोप है। गर्मी कितनी ज्यादा है, इसका अंदाजा करीमनगर की इस अनोखी घटना से लगाया जा सकता है, जहां एक महिला फर्श पर ऑमलेट बनाती दिख रही है। महिला ने गर्मी का प्रकोप दिखाने के लिए अपने घर के बाहर फर्श पर ऑमलेट बनाया और इसकी वीडियो शूटिंग भी कराई गई।

वीडियो में महिला पहले एक कटोरी में अंडा फेंटते हुए दिखाई देती है। इसके बाद वह फेंटे हुए अंडे को सूर्य की गर्मी से तपे फर्श पर उड़ेल देती है और देखते ही देखते ऑमलेट पक कर तैयार हो जाता है।

तेलंगाना में इन दिनों जबरदस्त लू चल रही है। राज्य के कई इलाकों में तो तापमान लगातार ऊपर बना हुआ है और शुक्रवार को भी यह 40-45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। हैदराबाद स्थित मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्य में आने वाले तीन दिनों तक इसी तरह लू चलती रहेगी।

बता दें कि पिछले 6 साल में कभी भी अप्रैल के महीने में दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया था, लेकिन इस साल 13-14 अप्रैल को तापमान ने अचानक छलांग लगाई है। इससे पहले अप्रैल के महीने में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान 1973 में 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए लोग अपनी जेब में प्याज लेकर चल रहे हैं।

वीडियो आप भी देखें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, प्रचंड गर्मी, करीमनगर, फर्श पर ऑमलेट, महिला, वीडियो शूटिंग, Woman, Eggs, Telangana, Heatwave Intensifies, Kareemnagar