विज्ञापन
This Article is From May 29, 2012

सीबीएसई 12वीं में मणिपुर के मोहम्मद इस्मत ने किया टॉप

नई दिल्ली: सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा में फिर लड़कियों ने बाजी मारी। इस बार 86.21 फीसदी लड़कियां पास हैं जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 75.80 रहा।  चेन्नई जोन का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा।

उधर, मणिपुर के मोहम्मद इस्मत 500 अंकों में 495 अंक लाकर देशभर में अव्वल रहे जबकि दिल्ली जोन में डीपीएस आरके पुरम के क्षितिज जैन पहले स्थान पर हैं।

इस्मत के मैथ्स, केमिस्ट्री, पेंटिंग्स और होम साइंस में 100-100 नंबर हैं, जबकि इंग्लिश में 98 और फिजिक्स में 97 नंबर हैं। 18 साल के इस्मत बेहद गरीब घर से है। उनके छह भाई-बहन हैं। उनके पिता 75 साल के हैं, वे सरकारी स्कूल में प्राइमरी टीचर थे। उन्होंने विल पावर से खुद रोजाना 8-10 घंटे पढ़ना शुरू किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mohammad Ismat, Manipur Boy Top In CBSE, मोहम्मद इस्मत, मणिपुर के लड़के ने किया सीबीएसई में टॉप, CBSE Result, सीबीएसई के रिजल्ट