वैश्विक समुद्रीय सेक्टर में भारत की खोई पहचान लौटानी है : पीएम मोदी

वैश्विक समुद्रीय सेक्टर में भारत की खोई पहचान लौटानी है : पीएम मोदी

पीएम मोदी

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मैरीटाइम इंडिया शिखर सम्मेलन के उद्घटान के मौके पर पीएम मोदी ने कहा की वैश्विक समुद्रीय क्षेत्र में भारत की खोई पहचान लौटाने का काम करना होगा। समुद्र परिवहन को सबसे ज्यादा पर्यावरण अनुकूल बताते हुए पीएम ने कहा की ‘हमारी जीवनशैली और परिवहन के साधन ऐसे होने चाहिए जो समुद्र की स्वाभाविक परिस्थिती के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ न करें।‘
 
इस मौके पर पीएम ने बीआर अंबेडकर को उनकी 125वीं जयंती पर याद करते हुए उन्हें भारत की जल नौपरिवहन नीति का निर्माता बताया। पीएम ने कहा की ‘बाबा साहेब की दूरदर्शिता का ख्याल रखते हुए ही हमने राष्ट्रीय जलमार्ग का विकास शुरू किया है।‘


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com