यह ख़बर 07 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

शाहरुख को मिले वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति : राज

खास बातें

  • महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति (एमपीसीसी) के बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी कहा है कि शाहरुख को वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति मिलनी चाहिए और इस तरह का प्रतिबंध एक ‘बचकाना’ हरकत है।
मुंबई:

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति (एमपीसीसी) के बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी कहा है कि शाहरुख को वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति मिलनी चाहिए और इस तरह का प्रतिबंध एक ‘बचकाना’ हरकत है।

राज ने कहा, ‘उस समय जो कुछ भी हुआ वह गलत था। अब वह अध्याय बंद हो चुका है। उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में जाने की अनुमति मिलनी चाहिए। वह आतंकवादी नहीं हैं।’ उन्होंने कहा कि इस तरह की बचकाना हरकत रुकनी चाहिए और उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए।

इससे पहले, एमपीसीसी ने भी वानखेड़े स्टेडियम में शाहरुख खान के प्रवेश पर प्रतिबंध के फैसले पर पुनर्विचार की अपील की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अभिनेता ने पिछले साल आईपीएल के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक सुरक्षा गार्ड और एमसीए अधिकारी के साथ गलत बर्ताव किया था।