
चुनाव आयोग की तरफ से बुधवार को राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
14 जून 2017 को नोटिफिकेशन जारी होगा.
नामांकन करने की अंतिम तिथि 28 जून 2017.
29 जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा की गई घोषणा...
- सिर्फ चुने गए सांसद और विधायक वोट दे सकते हैं.
- मनोनीत सांसद विधायक वोट नहीं दे सकते.
- वोट चिन्हित करने के लिए विशेष पेन का प्रबंध होगा.
- किसी और पेन से वोट देने पर बैलेट पेपर अयोग्य होगा.
- संसद भवन, विधानसभा परिसर में वोटिंग होगी.
- उम्मीदवारों को 15,000 रुपये सिक्योरिटी मनी जमा करानी होगी.
- सीक्रेट बैलेट से चुनाव होगा.
- राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टियां व्हिप जारी नहीं कर सकतीं.
- दिल्ली में राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती की जाएगी.
- 14 जून 2017 को नोटिफिकेशन जारी होगा.
- नामांकन करने की अंतिम तिथि 28 जून 2017.
- 29 जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी.
- नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 1 जुलाई तय की गई है.
उधर, राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष एक साझा उम्मीदवार को लेकर रणनीति बना रहा है. मंगलवार को हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलामनबी आजाद ने पत्रकारों को बताया कि बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई और विपक्षी दलों के बीच एकजुटता कायम करने के मकसद से एक उप समूह गठित किया गया तथा इसकी बैठक एक सप्ताह के भीतर होगी, ताकि विपक्षी नेताओं से बात कर इस पद के लिए आम सहमति वाला उम्मीदवार तय किया जा सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं