यह ख़बर 22 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

नरेंद्र मोदी को चुनावी कमान सौंपने का पार्टी में ही हुआ विरोध : सूत्र

खास बातें

  • चुनाव के नजदीक आते ही सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रही हैं। मंगलवार को इस सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संसदीय दल की बैठक हुई लेकिन सरकार से पार पाने की जगह मुख्य विपक्षी दल बीजेपी आपस में ही उलझी हुई दिख रही है।
नई दिल्ली:

चुनाव के नजदीक आते ही सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रही हैं। मंगलवार को इस सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संसदीय दल की बैठक हुई लेकिन सरकार से पार पाने की जगह मुख्य विपक्षी दल बीजेपी आपस में ही उलझी हुई दिख रही है।

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी में नरेन्द्र मोदी को प्रचार समिति की कमान सौंपने का पार्टी के अंदर ही विरोध होने लगा है। पार्टी के कुछ बड़े नेता चाहते हैं कि मोदी की जगह यह जिम्मेदारी नितिन गडकरी को सौंपी जाए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बताया जा रहा है कि यह वही नेता हैं जिन्होंने मोदी को संसदीय बोर्ड में लाने का भी विरोध किया था। बताया जा रहा है कि इसी विरोध की वजह से मोदी को प्रचार समिति की कमान सौंपने का फैसला गोवा में होने वाली कार्यकारिणी तक टाल दिया गया है।