विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2017

39 भारतीयों के लापता मामले में वीके सिंह दोबारा इराक गए

कुमार ने अपने सप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "वह इराक में कई तरह के लोगों से मिले हैं और वहां लापता 39 भारतीयों के बारे में जानकारी इकट्ठी की है."

39 भारतीयों के लापता मामले में वीके सिंह दोबारा इराक गए
विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह.
नई दिल्ली: सरकार के इराक में तीन वर्ष पहले लापता 39 भारतीयों के परिजनों से डीएनए नमूना मांगने के बाद विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह दोबारा इस मामले में नई जानकारी (अपडेट) के लिए इराक गए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि सिंह का दौरा 'लोगों से बातचीत करने के लिए' है.

कुमार ने अपने सप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "वह इराक में कई तरह के लोगों से मिले हैं और वहां लापता 39 भारतीयों के बारे में जानकारी इकट्ठी की है."

उन्होंने गुरुवार को कहा था कि सिंह मोसुल शहर में हैं जहां भारतीय लापता हुए थे. लापता भारतीय के रिश्तेदार ने कहा, "पिछले सप्ताह लापता 39 भारतीय के परिजनों से डीएनए नमूना मांगा गया था लेकिन इसका कोई कारण नहीं बताया गया."

जून 2014 में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के मोसुल शहर पर कब्जा करने के बाद से 39 भारतीय शहर से लापता हो गए थे. सिंह ने इस संबंध में जुलाई में इराक की यात्रा की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: