
वीएचपी ने कहा कि 31 जनवरी के बाद मंदिर के मुद्दे पर धर्म संसद में संतों से आगे का रास्ता पूछेंगे. (प्रतिकात्मक चित्र)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वीएचपी ने कहा- राष्ट्रपति से कानून लाने का अनुरोध
मंदिर के मुद्दे पर अनंतकाल तक इंतजार नहीं कर सकते
31 जनवरी के बाद संतों से पूछेंगे आगे का रास्ता
...तो क्या अब फैजाबाद का नाम भी बदल जाएगा? विहिप ने योगी सरकार से की यह मांग
उन्होंने कहा, “हम सभी संतों ने राष्ट्रपति से कहा कि राम मंदिर (Ram Mandir) के मामले को अदालतों में 68 साल हो गए, उच्चतम न्यायालय में आठ साल हो गए.हमने राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि वे सरकार से कानून लाने को कहें”. आलोक कुमार ने कहा, “हमने जनता के बीच तीन चरणों में जाना तय किया है. पहले चरण में सभी राज्यों की धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी मिलकर राज्यपाल के पास जाएंगे और प्रदेश की जनता की ओर से कहेंगे कि मंदिर बनना चाहिए. राज्यपाल इस बात को केंद्र तक पहुंचाएं”. उन्होंने बताया, “दूसरा चरण 15 नवंबर से शुरू होगा और यह महत्वपूर्ण चरण होगा जिसमें भारत के प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में एक बड़ी जनसभा होगी जिसके बाद वहां के लोगों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल वहां के सांसद के पास जाएगा और मांग करेगा कि वह अपने इसी कार्यकाल में संसद में राममंदिर के लिए कानून बनाने का समर्थन करें”.
प्रवीण तोगड़िया ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- सरकार भगवान राम के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए है
उन्होंने कहा, ‘‘तीसरा चरण 18 दिसंबर को गीता जयंती के दिन से शुरू होगा जिसमें इस प्रकृति और ब्रह्मांड की सभी शक्तियों से मंदिर निर्माण के लिए आह्वान किया जाएगा. देश के प्रत्येक मंदिर, मठ, गुरुद्वारे में वहां की पद्धति के अनुसार अनुष्ठान किए जाएंगे”. उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि 31 जनवरी को प्रयाग में होने वाली धर्मसंसद से पहले ही मंदिर निर्माण के रास्ते में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी और मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा. अगर कोई अड़चन बची तो हम धर्म संसद में संतों से आगे का रास्ता पूछेंगे”.
विश्व हिंदू परिषद ने मोदी सरकार को दी 'डेडलाइन', कहा- राम मंदिर के लिए संसद में लाएं अध्यादेश
VIDEO: लोकसभा चुनाव से पहले फिर गरमाया राम मंदिर का मुद्दा
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं