विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2016

विराट कोहली ने उरी हमले पर कहा, यह हर नागरिक को आहत करने वाली कायरतापूर्ण हरकत

विराट कोहली ने उरी हमले पर कहा, यह हर नागरिक को आहत करने वाली कायरतापूर्ण हरकत
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)
  • उरी आतंकी हमले में 18 भारतीय जवान शहीद हो गए थे
  • सैनिकों ने मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया था
  • हमें बुरा लगता है तो सैनिकों के परिवारों के बारे में भी सोचो : विराट
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कानपुर: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने उरी आतंकी हमले के शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि इस तरह की कायरतापूर्ण हरकत परेशान और देश के प्रत्येक नागरिक को आहत करने वाली है.

कोहली से जब भारतीय सरजमीं पर हाल में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, 'जब इस तरह की बड़ी घटनाएं नियमित रूप से होती हैं तो बुरा लगता है. हमें इससे बुरा लगता है तो फिर जरा सैनिकों के परिवारों के बारे में भी सोचो. यह बहुत परेशान करने वाला है.'

उन्होंने भारत की न्यूजीलैंड पर पहले टेस्ट मैच में 197 रन से जीत के बाद कहा, 'मैं इस पर प्रतिक्रिया कर सकता हूं लेकिन समाधान पर टिप्पणी नहीं कर सकता, क्योंकि मैं उस स्तर पर संचालन नहीं कर रहा हूं. एक भारतीय होने के नाते इससे आहत हूं. मैं इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर सकता हूं.'

पिछले रविवार को उत्तर कश्मीर के उरी में भारतीय सेना के एक बटालियन हेडक्वार्टर पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें 18 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे, जबकि कई घायल हुए थे. इस आतंकी हमले में शामिल चार आतंकवादियों को बाद में सेना ने मार गिराया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय टेस्ट टीम, क्रिकेट, विराट कोहली, शहीद सैनिक, उरी आतंकी हमला, न्यूजीलैंड, Virat Kohli, Uri Terror Attack, Cricket, Team India, Test Captain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com