अहमदाबाद:
अहमदाबाद के शाहपुरा इलाके में बीती रात पुलिस और एक खास समुदाय के बीच टकराव हुआ। इस दौरान तीन पुलिसकर्मी समेत पांच लोग घायल हो गए।
पुलिस की ओर से हालात को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। दरअसल, शनिवार रात पुलिस जानवरों के अवैध तरीके से कारोबार पर कार्रवाई करने गई थी। इसी दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
ईद को देखते हुए पुलिस की ओर से इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही वहां धारा 144 लगा दी गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं