उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में फिर तनाव देखने को मिला है। यहां दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत चार लोगों की हत्या कर दी गई। पिछले महीने मुजफ्फरनगर में हुए सांप्रदायिक झड़पों के दौरान करीब 50 लोगों की मौत हो गई थी और 45,000 बेघर हो गए थे।
हालांकि पुलिस ने कहा है कि बुधवार को हुई इन हत्याओं का सांप्रदायिक तनाव से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पहली घटना में दो गांवों के बीच जमीन के विवाद को लेकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई। मामला भैरकलां क्षेत्र का है। मोहम्मदपुर रायसिंह गांव के किसानों पर हुसैनपुर गांव के तीन किसानों की हत्या का आरोप है। वहीं मोहम्मदपुर रायसिंह गांव के किसानों का कहना है कि पहले हुसैनपुर गांव के कुछ युवकों ने उनके गांव के एक किसान की बुरी तरह से पिटाई की थी। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, ताकि आसपास के इलाकों में तनाव नहीं बढ़े। उनके मुताबिक स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है। एक अन्य घटना में एक महिला और उसके पति पर उस वक्त हमला किया गया, जब वे हुसैनपुर गांव के पास एक डॉक्टर से दिखाकर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि हमलावर अनजान थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं