बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में लगे मशीनों को क्षतिग्रस्त करने आए नक्सलियों में से एक को बुरी तरह पीटकर मार डाला। मृतक की पहचान विकास यादव के रूप में की गई है।
गया के पुलिस अधीक्षक (नगर) राकेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि 15-20 की संख्या में सशस्त्र नक्सलियों ने मचलबिगहा गांव में सड़क निर्माण में लगी मशीन के चालकों और मुंशी की पिटाई कर दी।
इसी क्रम में नक्सली वहां मशीनों को जलाने लगे, तब तक ग्रामीण इकट्ठा हो गए और नक्सलियों के खिलाफ एकजुट होकर हमला बोल दिया। हमले के बाद नक्सली भागने लगे। ग्रामीणों ने पीछा करके एक नक्सली को पकड़ लिया और उसे बुरी तरह पीटा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान अतरी थाना क्षेत्र के विकास यादव के रूप में की गई है। उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। मृतक विकास भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का स्वयंभू कमांडर था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं