
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पिछले साल अन्ना हजारे के बेमियादी अनशन के दौरान देशमुख ने ही सरकार और उनके बीच मध्यस्थता की थी और उन्होंने रामलीला मैदान जाकर हजारे को प्रधानमंत्री की ओर से भेजा गया पत्र सौंपा था।
केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख का मंगलवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह लीवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में लोकपाल विधेयक को लेकर अन्ना हजारे के बेमियादी अनशन के दौरान देशमुख ने ही सरकार और उनके बीच मध्यस्थता की थी और देशमुख ने ही रामलीला मैदान में जाकर हजारे को प्रधानमंत्री की ओर से भेजा गया पत्र सौंपा था।
हालांकि बाद में अन्ना हजारे की टीम ने देशमुख का नाम केंद्र के उन 15 मंत्रियों की सूची में रखा था, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए स्वतंत्र जांच की मांग की गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विलासराव देशमुख, विलासराव देशमुख का निधन, अन्ना हजारे, Vilasrao Deshmukh, Vilasrao Deshmukh Passes Away, Anna Hazare