विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2020

विजय माल्या ने ट्वीट करके मोदी सरकार से की अपील, कहा- काश संकट के इस समय में वित्त मंत्रालय...

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करके सरकार से मदद मांगी है.

विजय माल्या ने ट्वीट करके मोदी सरकार से की अपील, कहा- काश संकट के इस समय में वित्त मंत्रालय...
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या- फाइल फोटो
नई दिल्ली:

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करके सरकार से मदद मांगी है. उन्होंने कहा कि उनकी सभी कंपनियों का परिचालन बंद हो गया है और उन्होंने अपनी कंपनी के कर्मचारियों को घर भेजने में भारत सरकार से मदद मांगी है. विजय माल्या ने ट्वीट करके लिखा, ''भारत सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन करने का फैसला लेकर अकल्पनीय कार्य किया. हम उसका सम्मान करते हैं. मेरी सभी कंपनियों ने प्रभावी ढंग से संचालन बंद कर दिया है. सभी विनिर्माण भी बंद है. फिर भी हम कर्मचारियों को घर नहीं भेज रहे हैं और फिर भी कीमत चुका रहे हैं. इस मामले में सरकार को मदद करनी होगी.''

अपने एक और ट्वीट में भगोड़े शराब कारोबारी माल्या ने लिखा, ''मैंने बैंकों को किंगफिशर एयरलाइन्स (KFA) द्वारा उधार ली गई राशि का 100% भुगतान करने के लिए बार-बार प्रस्ताव दिए. न तो बैंक पैसे लेने को तैयार हैं और न ही ईडी अपने अटैचमेंट को जारी करने को तैयार है, जो उन्होंने बैंकों के इशारे पर किया था. काश संकट के इस समय में वित्त मंत्रालय (FM) सुनता.''

बता दें कि विजय माल्या की भारत में कथित रूप से करीब 9,000 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में तलाश है. शराब कारोबारी विजय माल्या ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कहा कि कोरोना वायरस महामारी के इस संकटपूर्ण समय में दिवालिया हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस द्वारा उधार ली गई शत प्रतिशत राशि चुकाने की उनकी पेशकश पर विचार करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com