विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर ने पासवर्ड और फोन नंबर चुराकर किया ब्लैकमेल

विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर ने पासवर्ड और फोन नंबर चुराकर किया ब्लैकमेल

विजय माल्या (फाइल फोटो)

खास बातें

  • विजय माल्या ने कहा है कि उनकी कुछ निजी जानकारियां हैक
  • हैकर ‘ने माल्या की और वित्तीय जानकारियां साझा करने की धमकी दी है
  • राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट पिछले हफ्ते हैक किया गया था
नई दिल्ली:

शराब कारोबारी विजय माल्या ने कहा है कि उनके ट्विटर एवं ई-मेल खाते को हैक कर लिया गया है और उनकी कुछ निजी एवं वित्तीय जानकारियां, पासवर्ड, पता और फोन नंबर भी चुराए गए हैं.


 


किसी बाहरी संगठन 'लीजियन' ने मेरे ई-मेल खाते हैक कर लिए हैं और अब मुझे ब्लैकमेल कर रहा है. क्या मजाक है."
हैकर ‘लीजियन’ ने आने वाले दिनों में माल्या की और वित्तीय जानकारियां साझा करने की धमकी दी है. गौरतलब है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पिछले हफ्ते हैक किया गया था.इसके बाद पार्टी के 200 कार्यकर्ताओं के अकाउंट हैक की भी खबर आई थी.

ये भी पढ़ें (राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक, अपशब्द भरे ट्वीट पोस्ट किए गए)



 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com