देश में बेरोजगारी की स्थिति किस कदर विस्फोटक होती जा रही रही है, इसका शर्मनाक नजारा शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में देखने को मिला. यहां बहरामपुर स्टेडियम में हजारों युवकों का हुजूम उमड़ा था. इन युवकों को नौकरी के आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए बुलाया गया था, लेकिन भीड़ इस कदर थी कि पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए. इतनी बड़ी संख्या में लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्के लाठीचार्ज का भी सहारा लिया, लेकिन उन काबू करने में पुलिस को पसीने छूट गए.
#WATCH | West Bengal | Police baton-charge on youth who were not standing in a queue to submit forms for jobs in the Berhampore Stadium of Murshidabad district pic.twitter.com/AEuCvyPayA
— ANI (@ANI) December 4, 2021
एएनआई पर जारी वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे युवक एक के ऊपर एक टूट पड़ रहे हैं और सबसे पहले फॉर्म जमा करने को उतावले हैं. इस दौरान धक्का-मुक्की और लाठीचार्ज के कारण कई युवक गिर भी पड़े. कई युवकों का कहना है कि आवेदन फॉर्म जमा करने की इस व्यवस्था में भीड़ का जुटना स्वाभाविक है, क्योंकि इसके लिए न कोई नंबर है और न ही कोई टोकन. बस लाइन में लगकर सबको घंटों इंतजार करने को कहा गया है.
सारे युवक सुबह से भूखे प्यासे लाइन में लगे रहने को मजबूर हुए, क्योंकि फॉर्म जमा करने में घंटों का वक्त बर्बाद होता है. अगर लाइन से हटे तो दोबारा उसमें शामिल होना बेहद मुश्किल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं