नई दिल्ली:
यू-ट्यूब पर आए एक वीडियो से पाकिस्तान के एक और झूठ का पर्दाफाश हुआ है। इस वीडियो में करगिल वार से ठीक पहले भारतीय सेना के कैप्टन सौरव कालिया और पांच दूसरे भारतीय जवानों की हत्या का सच सामने आया है। वीडियो में पाकिस्तान के एक सैनिक ने पूरी घटना को सिलसिलेवार ढंग से बताया है।
दरअसल, कैप्टन कालिया और दूसरे सैनिकों की पाकिस्तानी सेना ने हत्या कर दी थी और उनके शव को काफी बुरी हालत में भारत को लौटाया था हालांकि पाक सरकार अपनी सेना के इस काम को हमेशा नकारती रही है। कैप्टन कालिया के पिता काफी वक्त से पाकिस्तान के इस सच को सामने लाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। अब इस वीडियो को वे अदालत में साक्ष्य के तौर पर पेश करने की तैयारी में हैं।
दरअसल, कैप्टन कालिया और दूसरे सैनिकों की पाकिस्तानी सेना ने हत्या कर दी थी और उनके शव को काफी बुरी हालत में भारत को लौटाया था हालांकि पाक सरकार अपनी सेना के इस काम को हमेशा नकारती रही है। कैप्टन कालिया के पिता काफी वक्त से पाकिस्तान के इस सच को सामने लाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। अब इस वीडियो को वे अदालत में साक्ष्य के तौर पर पेश करने की तैयारी में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं