विज्ञापन
This Article is From May 06, 2017

कश्मीर : वीडियो में हिजबुल आतंकी दो युवकों को यातनाएं देते दिखे, सिर के बाल तक काटे

वीडियो में सेना की वर्दी पहने आतंकी अज्ञात स्थान पर दो युवकों के सिर के बाल काटते दिख रहे हैं. फिर दोनों को डंडे से बुरी तरह से पीटा गया और उनके सिरों को पानी की बाल्टी में डूबा दिया गया.

कश्मीर : वीडियो में हिजबुल आतंकी दो युवकों को यातनाएं देते दिखे, सिर के बाल तक काटे
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
श्रीनगर: सोशल मीडिया वेबसाइटों पर रोक के बावजूद कश्मीर में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी दो युवकों पर सुरक्षा बलों के मुखबिर होने का आरोप लगाकर उन्हें यातना देते दिख रहे हैं. वीडियो में सेना की वर्दी पहने आतंकी अज्ञात स्थान पर दो युवकों के सिर के बाल काटते दिख रहे हैं. फिर दोनों को डंडे से बुरी तरह से पीटा गया और उनके सिरों को पानी की बाल्टी में डूबा दिया गया.

आतंकवादी उन पर स्थानीय थाने में विशेष पुलिस अधिकारी के तौर पर चयनित होने के लिए सुरक्षा बलों के लिए मुखबिर के तौर पर काम करने का आरोप लगाते दिख रहे हैं. युवक उनसे रहम की भीख मांगते और उनके आरोपों को स्वीकार करते हुए दिख रहे हैं. बाद में आतंकियों ने उन्हें छोड़ दिया.

पुलिस ने कहा कि उन्होंने वीडियो का संज्ञान ले लिया है और मामले की तहकीकात कर रही है. दिलचस्प है कि सरकर के 22 साइटों पर रोक लगाने के बावजूद सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया जा रहा है.

यह पाबंदी एक हफ्ते पहले तब लगाई गई थी जब विवादित वीडियो सामने आने शुरू हुए थे. अधिकारियों के मुताबिक ये वीडियो घाटी में अशांति की स्थिति को और बिगाड़ रहे हैं.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: