विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2021

VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी महिला, फिसलकर गिरी, लेडी कॉन्स्टेबल ने यूं बचाई जान

अगर कॉन्स्टेबल गोलकर ने समय पर कार्रवाई नहीं की होती, तो महिला फिसल कर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की खाई में गिर जाती. रेलवे सुरक्षा बल ने कांस्टेबल गोलकर के "साहसी कार्य" के लिए उसकी सराहना की है.

VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी महिला, फिसलकर गिरी, लेडी कॉन्स्टेबल ने यूं बचाई जान
ये घटना मुंबई के सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन पर हुई.
मुंबई:

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की एक महिला सिपाही ने अपनी सूझबूझ और फुर्तीले अंदाज से गुरुवार (21 अक्टूबर) को मुंबई (Mumbai) के एक रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसल कर गिरी 50 वर्षीय एक महिला की जान बचा ली. ये घटना मुंबई के सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन पर हुई.

RPF द्वारा ट्वीट किए गए एक सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक महिला ट्रेन के प्लेटफॉर्म से चल देने के बाद उसमें चढ़ने की कोशिश कर रही है. तभी प्लेटफॉर्म पर तैनात RPF कॉन्स्टेबल सपना गोलकर ने स्थिति को भांपते हुए महिला के बचाव के लिए दौड़ीं और उन्हें प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

अगर कॉन्स्टेबल गोलकर ने समय पर कार्रवाई नहीं की होती, तो महिला फिसल कर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की खाई में गिर जाती. रेलवे सुरक्षा बल ने कांस्टेबल गोलकर के "साहसी कार्य" के लिए उसकी सराहना की है.

RPF ने एक ट्वीट में कहा, "#RPF कॉन्स्टेबल सपना गोलकर आज अपने साहसिक कार्य से चमक रही हैं. उन्होंने सैंडहर्स्ट स्टेशन, मुंबई (SEC) पर चलती ट्रेन में सवार हो रही एक महिला को ट्रेन के नीचे जाने से बचाया."

इस साल की शुरुआत में इसी तरह की एक घटना में, एक पुलिस कांस्टेबल ने मुंबई उपनगरीय रेलवे नेटवर्क की पश्चिमी लाइन पर दहिसर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को प्लेटफॉर्म गैप में गिरने से बचाया था.

यह भी पढ़ेंः

 VIDEO: Prime Time With Ravish Kumar: प्रदर्शनों को कुचलने की दुनिया भर में तैयारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com