सिरसा / नई दिल्ली:
एयर होस्टेस गीतिका शर्मा और गोपाल गोयल कांडा के बीच सिर्फ कारोबारी रिश्ते ही नहीं थे, बल्कि दोनों परिवारों के बीच भी घनिष्ठ रिश्ते थे। गीतिका शर्मा तारा बाबा कुटिया में शिवरात्रि के पर्व पर होने वाले जागरण में शरीक होने सिरसा भी आती थी।
2 मार्च, 2011 को तारा बाबा कुटिया में हुए एक जागरण में गीतिका अपने परिवार के साथ शरीक हुई थी। जागरण में प्रसिद्ध गायक शंकर साहनी अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे थे। इस वीडियो में गीतिका और उसकी मां गोपाल कांडा के पूरे परिवार के साथ बैठी नजर आ रही हैं। गीतिका की मां भी उसके साथ ही इस जागरण में शामिल होने सिरसा पहुंची थीं।
यह कार्यक्रम शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर तारा बाबा कुटिया में हर साल करवाया जाता है। इस आयोजन में गोपाल कांडा ने मुख्य अतिथि के रूप में पूजा-अर्चना की और भजन संध्या को देर रात तक सुना।
कार्यक्रम में गोपाल कांडा के साथ कई कांग्रेसी नेता और सिरसा के आला अधिकारी भी शामिल हुए थे। इस आयोजन में गीतिका और उसका परिवार जिस तरह से कांडा परिवार के साथ मिलजुल कर बैठा है, इससे यह साफ जाहिर है कि दोनों परिवारों के संबंध कितने घनिष्ठ थे।
2 मार्च, 2011 को तारा बाबा कुटिया में हुए एक जागरण में गीतिका अपने परिवार के साथ शरीक हुई थी। जागरण में प्रसिद्ध गायक शंकर साहनी अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे थे। इस वीडियो में गीतिका और उसकी मां गोपाल कांडा के पूरे परिवार के साथ बैठी नजर आ रही हैं। गीतिका की मां भी उसके साथ ही इस जागरण में शामिल होने सिरसा पहुंची थीं।
यह कार्यक्रम शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर तारा बाबा कुटिया में हर साल करवाया जाता है। इस आयोजन में गोपाल कांडा ने मुख्य अतिथि के रूप में पूजा-अर्चना की और भजन संध्या को देर रात तक सुना।
कार्यक्रम में गोपाल कांडा के साथ कई कांग्रेसी नेता और सिरसा के आला अधिकारी भी शामिल हुए थे। इस आयोजन में गीतिका और उसका परिवार जिस तरह से कांडा परिवार के साथ मिलजुल कर बैठा है, इससे यह साफ जाहिर है कि दोनों परिवारों के संबंध कितने घनिष्ठ थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गीतिका शर्मा, गीतिका शर्मा का वीडियो, गोपाल कांडा, एयर होस्टेस खुदकुशी, गीतिका खुदकुशी केस, Geetika Sharma, Video Of Geetika Sharma, Gopal Kanda, Air Hostess Suicide Case, Geetika Suicide Case