विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2021

VIDEO : मुंबई में तेज रफ्तार डंपर ने पहले बाइक सवार को रौंदा, फिर बस को मारी जोरदार टक्कर

वीडियो में दिख रहा है कि थोड़ी ही देर में दो पुलिसकर्मी वहां पहुंचे. पुलिस ने मौके पर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. एमआईडीसी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और डंपर के ड्राइवर की तलाश तेज कर दी है.

VIDEO : मुंबई में तेज रफ्तार डंपर ने पहले बाइक सवार को रौंदा, फिर बस को मारी जोरदार टक्कर
मुंबई में जोगेश्वरी के पूर्व विक्रोली लिंक रोड पर दुर्गा नगर जंक्शन पर रात करीब 2.30 बजे यह हादसा हुआ.
मुंबई:

मुंबई (Mumbai) के जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड पर हुए एक सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रही डंपर ने पहले एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी फिर वह दूसरी तरफ से आ रही बस से जा भिड़ी. बाइक सवार दोनों बड़ा गाड़ियों के बीच फंस गया.

पुलिस के मुताबिक मुंबई में जोगेश्वरी के पूर्व विक्रोली लिंक रोड पर दुर्गा नगर जंक्शन पर रात  करीब 2.30 बजे यह हादसा हुआ. पुलिस के मुताबिक एक तेज रफ्तार डंपर ने पहले एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी फिर बस से टकरा गया. टक्कर मारने के बाद ट्रेलर का ड्राइवर उतर कर भाग गया. 

Mumbai: कपल्स की हरकतों से परेशान हुए सोसायटी वाले, सड़क पर लिखा 'No Kissing Zone'

वीडियो में दिख रहा है कि थोड़ी ही देर में दो पुलिसकर्मी वहां पहुंचे. पुलिस ने मौके पर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. एमआईडीसी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और डंपर के ड्राइवर की तलाश तेज कर दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: