विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2021

VIDEO: दिल्ली में 10 फीट का अजगर मिलने से मचा हड़कंप, वक्त रहते लोगों ने ऐसे बचाई अपनी जान

बता दें कि कुछ दिन पहले ही गुजरात के वडोदरा से भी अजगर से जुड़ी एक खबर आई थी. एक अजगर जिंदा बंदर निगल गया. ये अजगर 10 फीट लंबा था. जिसके बाद उसकी हालत काफी खराब हो गई थी. बाद में वन विभाग के अधिकारियों ने बंदर और अजगर दोनों की जान बचाई.

VIDEO: दिल्ली में 10 फीट का अजगर मिलने से मचा हड़कंप, वक्त रहते लोगों ने ऐसे बचाई अपनी जान
दिल्ली में 10 फीट का अजगर देखकर डरे लोग, ऐसे पाया गया काबू
नई दिल्ली:

साउथ दिल्ली के डेरा गांव इलाके में बीती रात अजगर के मिलने से हड़कंप मच गया. वक्त रहते ही लोगों ने वाइल्ड लाइफ को इसकी सूचना दी जिसके बाद इस अजगर को पकड़ा गया.  आपको बता दें कि अजगर की लंबाई तकरीबन 8 से 10 फीट की थी, जिसको काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया और अजगर को उठाने के लिए दो लोगों की जरूरत पड़ी. वहीं राहत की बात यह रही कि अजगर से किसी को किसी भी तरीके का कोई भी नुकसान नहीं हुआ.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही गुजरात के वडोदरा से भी अजगर से जुड़ी एक खबर आई थी. एक अजगर जिंदा बंदर निगल गया. ये अजगर 10 फीट लंबा था. जिसके बाद उसकी हालत काफी खराब हो गई थी. अजगर हिल-डुल तक नहीं पा रहा था. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया, कि उन्होंने विशालकाय अजगर के पेट से बंदर को बाहर निकाल लिया है. दोनों की हालत स्थिर है. अधिकारी शैलेश रावल ने कहा, कि ‘अनुमति मिलने के बाद दोनों को जंगल में छोड़ दिया जाएगा'.

इस घटना की तस्वीरें न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर पर शेयर की थीं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बंदर को निगलने के बाद अजगर की हालत खराब दिखाई दे रही है. वो एक जगह पस्त होकर पड़ा हुआ है. वहीं, दूसरी तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह वन आधिकारी अजगर के पेट से बंदर को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. तीसरी तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बंदर को बाहर उगलने के बाद अजगर कितने आराम से अपने पिंजरे में लेटा हुआ है. यह घटना बड़ी ही हैरान कर देने वाली क्योंकि अजगर द्वारा किसी भी जानवर को निगलने के बाद उसका पेट से जिंदा बाहर आना मुश्किल है. बता दें कि अजगर (Python) एक विशालकाय सांप की प्रजाति है. इनमें विष नहीं होता है. लेकिन, यह बड़ें-बड़े जानवरों को निगल जाते हैं. इसके जाल में फंसे जीवित नहीं बचते.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com