
फलाहारी बाबा ( फाइल फोटो )
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीड़िता परिवार है बाबा का अनुयायी
एलएलबी कर रही है पीड़िता
बिलासपुर में दर्ज कराया है मामला
इन बाबाओं पर लग चुके हैं रेप के आरोप, किसी की आई थी सेक्स सीडी तो कोई चलाता था सेक्स रैकेट
पीड़िता ने आगे कहा 'मुझे बाबा से जान को खतरा है.' फिलहाल उसकी बातों को सुनने के बाद ऐसा लग रहा है कि अगर अलवर पुलिस ने इसी अंदाज में उसे फोन किया है तो निश्चित तौर पर पीड़िता के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है और उसे एक ही दिन में छत्तीसगढ़ से अलवर पहुंचकर बयान दर्ज कराने की बात कर रही है. वहीं इससे पहले जैसे ही आरोपी फलाहारी बाबा को इस बात का पता चला कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में उनके खिलाफ पीड़िता की ओर से मामला दर्ज कराया गया है वह तुरंत ही अस्पताल में भर्ती हो गए और आईसीयू में होने की वजह से उनका बयान नहीं लिया जा सका.
वीडियो : बाबाओं पर बवाल
आपको बता दें कि राजस्थान के अलवर के जाने-माने बाबा 77 साल के कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य फलाहारी महाराज पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली 21 साल की एक लड़की ने कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य पर बिलासपुर थाने में ही ज़ीरो एफआईआर दर्ज करवाया. पीड़िता के बयान के बाद केस डायरी अलवर थाने में भिजवा दी गई है. अब अलवर पुलिस ने तथाकथित बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपी बाबा के कई बड़े नेताओं से संपर्क थे. वह सिर्फ फल ही खाते हैं इसलिए उनका नाम फलाहारी बाबा पड़ा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं