
उपराष्ट्रपति का चुनाव 5 अगस्त को किया जाएगा
नई दिल्ली:
पांच अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अंतिम चार दिनों में नौ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं. निर्वाचन अधिकारी ने चार नामांकन पत्र सीधे खारिज कर दिए क्योंकि ना तो उसमें मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति लगाई गयी थी जिससे साबित हो कि वे एक लोकसभा सीट के मतदाता हैं और ना ही 15000 रुपये की जमानत राशि जमा कराई गई.
बाकी के नामांकन पत्र, प्रस्तावक के तौर पर 20 निर्वाचक नहीं होने के कारण जांच की तारीख 19 जुलाई को खारिज किए जाने योग्य हैं. अब तक ना तो सत्तारुढ़ राजग, ना ही विपक्ष ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बाकी के नामांकन पत्र, प्रस्तावक के तौर पर 20 निर्वाचक नहीं होने के कारण जांच की तारीख 19 जुलाई को खारिज किए जाने योग्य हैं. अब तक ना तो सत्तारुढ़ राजग, ना ही विपक्ष ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं