
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू.
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद की 30 नवंबर को आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं.
भारत पहली बार एससीओ देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद के सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान वर्ष 2017 में एससीओ के स्थायी सदस्य बने थे. इनके अलावा रूस, चीन, कजाख्स्तान, किर्गीजिस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान इसके सदस्य हैं. समझा जाता है कि नायडू सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं