विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2012

उपराष्ट्रपति चुनाव 7 अगस्त को

नई दिल्ली: देश में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव सात अगस्त को होगा। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यह घोषणा की।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा, "उपराष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान सात अगस्त को कराया जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो मतगणना उसी दिन कराई जाएगी।"

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अधिसूचना छह जुलाई को जारी होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई तय की गई है।

बताया गया है कि नामांकन पत्रों की जांच 21 जुलाई को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 23 जुलाई रखी गई है।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को पूरा होने जा रहा है। कयास लगाया जा रहा था कि प्रतिभा पाटील का कार्यकाल जुलाई में खत्म होने के बाद अंसारी का नाम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया जाएगा, लेकिन सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी का नाम सर्वोच्च पद के लिए प्रस्तावित किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उपराष्ट्रपति, Vice President, चुनाव, Election
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com