विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2013

वीएचपी की यात्रा से पहले 50 कार्यकर्ता गिरफ्तार, 300 के खिलाफ वारंट

वीएचपी की यात्रा से पहले 50 कार्यकर्ता गिरफ्तार, 300 के खिलाफ वारंट
अयोध्या में सुरक्षा बल का फ्लैग मार्च
अयोध्या / फैजाबाद: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) की रविवार को प्रस्तावित 84 कोसी परिक्रमा यात्रा से पहले फैजाबाद प्रशासन ने वीएचपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके 50 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके 300 सदस्यों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए।

दोनों नगरों में पुलिस की भारी तैनाती के बीच फैजाबाद के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के नेतृत्व में एक दल ने वीएचपी के स्थानीय मुख्यालय कारसेवक पुरम, मणि राम छावनी, वीएचपी नेता और राम जन्म भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के मंदिर और अयोध्या के आसपास वीएचपी कार्यकर्ताओं के छुपने के करीब आधा दर्जन संदिग्ध स्थानों पर छापे मारे।

उत्तर प्रदेश सरकार ने सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न होने की आशंका को लेकर वीएचपी की परिक्रमा यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। पहले वीएचपी के 70 प्रमुख नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने वाले जिला प्रशासन ने अब 300 और नेताओं के खिलाफ वारंट जारी किए हैं।

फैजाबाद के जिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी ने कहा, हम प्रमुख वीएचपी नेताओं की एहतियाती गिरफ्तारी कर रहे हैं, जो कि प्रतिबंधित 84 कोसी परिक्रमा यात्रा के नाम पर कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर सकते हैं। उन्होंने कहा, पहले हमने वीएचपी के 70 नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे और अब 300 और नेता हमारे निशाने पर हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों को अस्थायी जेलों में रखा जाएगा और उनके खिलाफ धारा 144 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विश्व हिन्दू परिषद, विहिप, वीएचपी, विहिप यात्रा, 84 कोसी परिक्रमा, अयोध्या, VHP, VHP Yatra, Ayodhya