यह ख़बर 03 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाशपति मिश्र का पटना में निधन

खास बातें

  • वरिष्ठ बीजेपी नेता और गुजरात के पूर्व राज्यपाल कैलाशपति मिश्र का लंबी बीमारी के बाद पटना स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।
पटना:

वरिष्ठ बीजेपी नेता और गुजरात के पूर्व राज्यपाल कैलाशपति मिश्र का लंबी बीमारी के बाद पटना स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।

कर्पूरी ठाकुर मंत्रिमंडल में 1977 से 1980 तक वित्तमंत्री रहे अविवाहित मिश्र के निधन की खबर मिलते ही उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित बीजेपी के अन्य नेताओं ने पटना स्थित उनके आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मिश्र के आवास जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। नीतीश कुमार ने उन्हें कुशल राजनीतिज्ञ और प्रसिद्ध समाजसेवी बताया और कहा कि उनके निधन से राजनीति जगत के एक युग का अंत हो गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुख्यमंत्री ने मिश्र के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने मिश्र का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किए जाने की घोषणा की है।