विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2012

वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाशपति मिश्र का पटना में निधन

पटना: वरिष्ठ बीजेपी नेता और गुजरात के पूर्व राज्यपाल कैलाशपति मिश्र का लंबी बीमारी के बाद पटना स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।

कर्पूरी ठाकुर मंत्रिमंडल में 1977 से 1980 तक वित्तमंत्री रहे अविवाहित मिश्र के निधन की खबर मिलते ही उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित बीजेपी के अन्य नेताओं ने पटना स्थित उनके आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मिश्र के आवास जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। नीतीश कुमार ने उन्हें कुशल राजनीतिज्ञ और प्रसिद्ध समाजसेवी बताया और कहा कि उनके निधन से राजनीति जगत के एक युग का अंत हो गया।

मुख्यमंत्री ने मिश्र के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने मिश्र का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किए जाने की घोषणा की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाशपति मिश्र का पटना में निधन
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com