विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2016

क्या जाकिर नाइक भारतीय मुसलमानों का मुखिया है? : केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू

क्या जाकिर नाइक भारतीय मुसलमानों का मुखिया है? : केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू
वेंकैया नायडू की फाइल तस्वीर
हैदराबाद: विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक के सरकार के खिलाफ लगाए गए आरोपों को 'पूरी तरह बकवास' करार देते हुए केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने उस पर धर्म की आड़ में आश्रय लेने के आरोप लगाए और आश्चर्य जताया कि क्या वह सभी भारतीय मुसलमानों का 'मुखिया' है.

सूचना और प्रसारण मंत्री ने हैदराबाद में कहा, 'क्या जाकिर नाइक सभी भारतीय मुसलमानों का मुखिया है? वह क्या बकवास कर रहा है. उसे खुद पर लगे आरोपों का जवाब देना होगा. मुसलमानों का उससे क्या लेना-देना है.

मुंबई में शनिवार को चार पन्ने के खुले खत में नाइक ने सरकार से पूछा था कि 'डॉ. टेरर' का तमगा हासिल करने के लिए वास्तव में उसने क्या किया है और अपने खिलाफ लगे आरोपों पर उसने तार्किक जवाब मांगा.

नायडू ने जाकिर नाइक के आरोपों को 'पूरी तरह बकवास' करार दिया जिसमें उसने कहा था कि ये हमले केवल उस पर नहीं, बल्कि पूरे भारतीय मुसलमानों के खिलाफ हैं.

मंत्री ने कहा, 'वह कुछ गलती करता है..और फिर सरकार कुछ कार्रवाई करना चाहती है और वह धर्म की आड़ लेना चाहता है.' नाइक के आरोपों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए नायडू ने कहा, 'यही तरीका है... नई तकनीक है. लोग अपराध करते हैं या गलतियां करते हैं और फिर वे धर्म या जाति, क्षेत्र या भाषा की आड़ लेने का प्रयास करते हैं, ताकि अपनी गलतियों के लिए कुछ समर्थन हासिल कर सकें.'

मुंबई के आईआरएफ द्वारा संचालित पीस टीवी का संस्थापक नाइक उस समय सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी के दायरे में आया जब बांग्लादेश के एक अखबार ने खबर दी कि ढाका में हुए आतंकवादी हमले का एक हमलावर उसके भाषणों से 'प्रेरित' था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com