विज्ञापन
This Article is From May 05, 2016

उद्धव ठाकरे के काफिले की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो जख्मी

उद्धव ठाकरे के काफिले की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो जख्मी
दुर्घटना के बाद बालक को ले जाते हुए पुलिस कर्मी।
मुंबई: शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे का सूखा प्रभावित इलाके का दौरा एक एक्सीडेंट के चलते चर्चा में है। बुधवार को उनके काफिले की गाड़ी ने एक बाइक को ठोकर मार दी। इससे दो लोग जख़्मी हो गए। बीड़ में उद्धव सूखा प्रभावित इलाके के दौरे पर थे।

बताया जा रहा है कि, उद्धव ठाकरे सड़क के रास्ते बीड़ के दौरे पर थे। इस समय खजाना बावड़ी के पास यह हादसा हुआ। ठाकरे के काफिले की पुलिस गाड़ी ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दिलीप वाघ और उनके बेटे शुभम वाघ सड़क पर गिर गए।

दिलीप की उम्र 40 साल है। उनके दाहिने हाथ पर गंभीर चोट लगने से यह हाथ में फैक्चर हुआ है। जबकि 12 साल के शुभम के चेहरे और पांव में चोट लगी है। दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद बीड़ जिला ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के लिए जिम्मेदार पुलिस की गाड़ी का नंबर एमएच 23 एफ 0100 बताया जा रहा है। दोनों जख़्मियों का इलाज जारी है। अभी उनकी तबियत स्थिर बताई जा रही है। मामले में फिलहाल कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवसेना, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, काफिला, कार ने मारी टक्कर, दो जख्मी, बीड़, Shivsena, Uddhav Thackeray, Beed, Accident, 2 Injured
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com