विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2018

शाकाहारी छात्रों का आरोप विश्वविद्यालय में उन्हें बीफ वाला कटलेट परोसा गया

बिहार के कुछ प्रभावित छात्रों ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिनकुन्नू स्थित कालेज में 25 जनवरी को एक सेमिनार का आयोजन किया गय था. इसी दौरान यह कटलेट परोसा गया. यह परिसर कोचीन विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के अधीन आता है जिसका मुख्यालय कोच्चि में है.

शाकाहारी छात्रों का आरोप विश्वविद्यालय में उन्हें बीफ वाला कटलेट परोसा गया
कोचीन विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय (फाइल फोटो)
अलप्पुझा: कोचीन विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग परिसर के शाकाहारी छात्रों ने जिले के आधिकारियों के पास शिकायत दर्ज करायी है कि उन्हें खाने के लिए बीफ से बना कटलेट परोसा गया जो एक सब्जी के तौर पर उनके खाने के लिए बनाया गया था.

पुणे यूनिवर्सिटी ने शाकाहारी होने और नशा न करने पर गोल्ड मेडल मिलने वाला सर्कुलर वापस लिया

बिहार के कुछ प्रभावित छात्रों ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिनकुन्नू स्थित कालेज में 25 जनवरी को एक सेमिनार का आयोजन किया गय था. इसी दौरान यह कटलेट परोसा गया. यह परिसर कोचीन विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के अधीन आता है जिसका मुख्यालय कोच्चि में है.

अंगित कुमार और हिमांशु कुमार ने आरोप लगाया कि बार बार पूछे जाने के बावजूद कालेज के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि यह सब्जी से बना कटलेट है. इसके बाद उन्होंने उसे खाया.

अपने देश में बीफ खाकर भारत आएं : पर्यटन राज्यमंत्री केजे अलफोंस

अंगित ने बताया, ‘‘खाने के बाद ही हमें पता चला कि यह गोमांस कटलेट है.’’ छात्रों ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी के पास शिकायत दर्ज करावायी है. 

VIDEO: नागपुर में गोमांस ले जाने के शक में युवक की पिटाई

उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज के प्राचार्य की जानकारी के बावजूद ऐसा हुआ है. (इनपुट भाषा से)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com