
पानी की बौछारों से सब्ज़ियों के दाम गर्म हैं, खड़ी फसल तबाह हुई तो बर्बादी का नतीजा किसानों के साथ ग्राहक भी भुगत रहे हैं। सबसे ज्यादा असर मौसमी सब्जियों की कीमतों पर पड़ा है। बीते दस दिनों में कीमतें तेजी से चढ़ी हैं। दामों पर नजर डालें तो...
सब्ज़ी पिछले हफ़्ते इस हफ़्ते (भाव रु प्रति किलो)
भिंडी 50-60 80
तोरी 50 70
करेला 40 70
लौकी 15 30
फूलगोभी 15 25
परवल 30-40 50-60
खीरा 10-12 30-40
पालक 10 20
नोट: मंडी का थोक भाव
हांलाकि आलू और प्याज के दामों में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन बेमौसम बारिश का ये कहर हर किसी की रसोई का बजट बिगाड़ रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं