रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंग्रेजों से माफी मांगने को लेकर विनायक दामोदर सावरकर ( वीर सावरकर) की आलोचना का जवाब दिया है. राजनाथ (Rajnath Singh)ने कहा "महात्मा गांधी के कहने पर ही वीर सावरकर (Veer Savarkar)ने क्षमा याचिका दाखिल की थी. महात्मा गांधी ने कहा था कि जैसे देश को स्वतंत्र कराने के लिए हम अभियान चला रहे हैं, उसी तरह सावरकर को आजाद कराने के लिए भी हम अभी अभियान चलाएंगे." वीर सावरकर पर एक किताब के विमोचन के अवसर पर रक्षा मंत्री ने कहा"वीर सावरकर न तो फासीवादी थे, न नाजीवादी थे, वे केवल यथार्थवादी और राष्ट्रवादी थे."
Speaking at the Book Launch event of ‘Veer Savarkar: The Man Who Could Have Prevented Partition'. Watch https://t.co/5rfIZ6B4qH
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 12, 2021
राजनाथ ने कहा, 'वीर सावरकर जी महान स्वतंत्रता सेनानी थे इसमें कहीं दो मत नहीं हैं.किसी भी विचारधारा के चश्मे से देखकर राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को अनदेखा करना, अपमानित करना ऐसा काम है जिसे कभी माफ नहीं किया जा सकता.' कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि "स्वतंत्रता के बाद वीर सावरकर को बदनाम करने का काम तेजी से हुआ."
हिंदुत्व की अलग-अलग परिभाषाओं को लेकर संघ प्रमुख भागवत ने कहा, "सावरकर का हिंदुत्व, विवेकानंद का हिंदुत्व , ऐसा कुछ नहीं है. हिंदुत्व एक ही है, वो सनातन है जो आखिर तक रहेगा." उन्होंने कहा, 'वीर सावरकर अखंड भारत की बात करते थे. महर्षि योगी ने भी कहा था अखंड भारत का उदय होगा और राम मनोहर लोहिया जी भी इसी के समर्थक थे. मत अलग-अलग हैं तब भी हम साथ चलेंगे. हमारी राष्ट्रीयता का ये मूल तत्व है. जो भारत का है, उसकी सुरक्षा, प्रतिष्ठा भारत के ही साथ जुड़ी है. विभाजन के बाद भारत से स्थलांतर करके पाकिस्तान में गए मुसलमानों की प्रतिष्ठा पाकिस्तान में भी नहीं है. जो भारत का है, वो भारत का ही है.'
- - ये भी पढ़ें - -
* गरबा पंडालों में दिखे गैर-हिन्दुओं के प्रवेश निषेध वाले पोस्टर, विहिप ने दिया ये तर्क
* प्रदूषण को लेकर सीएम केजरीवाल ने दिल्ली वालों से की तीन गुजारिश, आप भी जानें
* ''दिल्ली में संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार, एके-47, ग्रेनेड और फर्जी पासपोर्ट बरामद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं