नई दिल्ली:
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशासन की कथित तौर पर तारीफ करने की वजह से दारुल-उलूम-देवबंद के कुलपति का पद गंवाने वाले मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी ने मोदी के शनिवार से शुरू हुए तीन दिवसीय उपवास को सियासी नाटक करार देते हुए कहा है कि यह सिर्फ चुनावी फायदे के लिए किया जा रहा है। वस्तानवी ने भाषा के साथ विशेष बातचीत में कहा, मोदी का यह उपवास दिखावा है। एक कहावत है सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को। यह मोदी पर पूरी तरह से फिट बैठती है। उन्होंने कहा, मोदी ने इसे सद्भावना मिशन का नाम दिया है। लेकिन इस उपवास का सद्भावना से कोई लेना-देना नहीं है। अगले साल गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। यह पूरी कवायद उसी को देखते हुए की जा रही है। यह पूरी तरह से सियासी नाटक है। वस्तानवी का ताल्लुक भी गुजरात के सूरत जिले से है। इसी साल जनवरी में वह दारुल उलूम देवबंद के कुलपति बने थे। इसके तत्काल बाद उन्होंने भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा था कि गुजरात के मुसलमानों को 2002 के दंगों को भूलकर आगे बढ़ना चाहिए, हालांकि दंगों के लिए उन्होंने मोदी को क्लीनचिट देने से इंकार किया था। उनके इस बयान को लेकर उर्दू मीडिया के एक धड़े के जरिए बड़ा विवाद खड़ा हुआ और इसी साल जुलाई में उन्हें मजलिस-ए-शूरा ने पद से हटा दिया। वस्तानवी हालांकि अब भी शूरा के सदस्य बने हुए हैं। यह पूछे जाने पर कि मोदी ने उन्हें अपने सद्भावना मिशन में शामिल होने का न्यौता दिया था, वस्तानवी ने कहा, मुझे मोदी की ओर से कोई न्यौता नहीं मिला। अगर न्यौता आएगा भी तो उसे मैं कभी स्वीकार नहीं करूंगा। उन्होंने कहा, मैं जिंदगी में कभी भी मोदी से जुड़े कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकता। मरते दम तक यह मुमकिन नहीं है कि मैं मोदी के साथ किसी कार्यक्रम में नजर आउं। मोदी के संदर्भ में दिए अपने पिछले बयान को याद करते हुए वस्तानवी कहते हैं, मेरे उस बयान को मीडिया के एक तबके में गलत ढंग से पेश किया गया। मैंने मोदी की तारीफ कभी नहीं की थी। खर, मैं उस वाकये को पीछे छोड़ चुका हूं और आगे की ओर देख रहा हूं। वस्तानवी इन दिनों एक बड़ी शिक्षण योजना पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे फार्मेसी से जुड़ा एक कॉलेज चलाने की इजाज़त मिल गई है। उसमें सैंकडों छात्र-छात्राएं दाखिला ले चुके हैं। हम इसे आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं