विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2011

वाराणसी में वरुणा नदी में बस गिरी, 13 मरे

Varanasi: वाराणसी के निकट कपसेठी थानांतर्गत कालिकाधाम गांव में शनिवार सुबह पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए एक निजी बस वरुणा नदी में गिर गई, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में आठ लोग घायल भी हुए हैं। बस में चालक समेत 22 लोग सवार थे। जिलाधिकारी रविंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री मायावती ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने घायलों का नि:शुल्क उपचार करने को भी कहा है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वाराणसी, वरुणा नदी, बस हादसा