 
                                            वैष्णोदेवी मंदिर परिसर (फाइल फोटो).
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                जम्मू: 
                                        सरकार की ओर से 8 नवंबर को विमुद्रीकरण के निर्णय की घोषणा के बाद माता वैष्णोदेवी धाम को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों में 1.90 करोड़ रुपये का दान मिला, जबकि मंदिर बोर्ड ने श्रद्धालुओं को नकदीरहित भुगतान की सुविधा देने के लिए पीओएस मशीनें लगा रखी थीं.
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एके साहू ने कहा, ‘‘ विमुद्रीकरण के बाद से 30 दिनों के दौरान 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों में कुल 1.90 करोड़ रुपये दान पात्रों में पाया गया है और इन नोटों को बैंक में उचित ढंग से जमा किया गया है.
उन्होंने कहा, ‘‘ पुरानी करेंसी नोटें अब भी दान पात्रों में मिल रहे हैं, लेकिन इनकी संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एके साहू ने कहा, ‘‘ विमुद्रीकरण के बाद से 30 दिनों के दौरान 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों में कुल 1.90 करोड़ रुपये दान पात्रों में पाया गया है और इन नोटों को बैंक में उचित ढंग से जमा किया गया है.
उन्होंने कहा, ‘‘ पुरानी करेंसी नोटें अब भी दान पात्रों में मिल रहे हैं, लेकिन इनकी संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        वैष्णोदेवी धाम, जम्मू-कश्मीर, नोटबंदी, 500 और 1000 के पुराने नोट, 1.90 करोड़ दान, Vaishno Devi Shrine Board, Jammu-Kashmir, Demonetisation, 500-1000 Notes, Vaishnodevi  Donations, 1.90 Caror
                            
                        