विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2022

उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल के जंगलों में फिर लगी भयानक आग, खतरे में 14 हेक्टेयर वन क्षेत्र

बढ़ते तापमान, पतझड़ और तेज हवाओं की वजह से आग और भड़क रही है. वन विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में कुल 13 जगहों पर आगजनी की घटना सामने आई है. इनमें गढ़वाल में आठ और कुमाऊं में पांच मामले शामिल हैं.

उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल के जंगलों में फिर लगी भयानक आग, खतरे में 14 हेक्टेयर वन क्षेत्र
ताजा घटनाक्रम में टिहरी गढ़वाल जिले के तिवाड़ गांव के ऊपर जंगलों में भयानक आग लगी है.
नई दिल्ली:

उत्तराखंड (Uttarakhand) के पहाड़ों और जंगलों में आग लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है. ताजा घटनाक्रम में टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal district) जिले के तिवाड़ गांव के ऊपर जंगलों में भयानक आग लगी है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक बीती रात जंगल में आग भड़की है. इस आग से जंगल को काफी नुकसान पहुंचा है. 

बढ़ते तापमान, पतझड़ और तेज हवाओं की वजह से आग और भड़क रही है. वन विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में कुल 13 जगहों पर आगजनी की घटना सामने आई है. इनमें गढ़वाल में आठ और कुमाऊं में पांच मामले शामिल हैं.

ताजा आगजनी की घटना से गढ़वाल क्षेत्र की करीब 14 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित होने की आशंका है. पिछले साल भी टिहरी जिले के जंगलों में भयानक आग लगी थी. तब आग बुझाने के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद ली गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com