विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2016

दिल्ली आ पहुंची उत्तराखंड की लड़ाई, बीजेपी सांसद और विधायक राष्ट्रपति से मिले

दिल्ली आ पहुंची उत्तराखंड की लड़ाई, बीजेपी सांसद और विधायक राष्ट्रपति से मिले
राष्‍ट्रपति से मिलने से पहले बीजेपी नेताओं ने मार्च निकाला
नई दिल्ली: उत्तराखंड की लड़ाई अब दिल्ली में राष्ट्रपति के पास पहुंच चुकी है। पहले बीजेपी ने अपने सांसदों-विधायकों के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात कर वहां की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। कांग्रेस ने अभी भी सरकार के बहुमत होने का दावा किया।

बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'रावत सरकार को बने रहने का हक़ नहीं है क्योंकि वो अल्‍पमत में है। बीजेपी नेताओं के राष्ट्रपति से मुलाकात के कुछ देर बाद कांग्रेस का शिखर नेतृत्व भी राष्ट्रपति के दरवाज़े पहुंचा। इनकी मांग है कि बहुमत का फैसला विधानसभा में हो।

कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि उनके एमएलए को बीजेपी ने बंधक बना कर रखा हुआ है और 28 को ही सदन में बहुमत का फैसला हो। हालांकि बीजेपी ने पहले नौ बागी विधायकों को भी राष्ट्रपति से मिलाने की बात कही थी, लेकिन वो नहीं आए। बीजेपी ने उनके समर्थन की चिट्टी का दावा ज़रूर किया। उत्तराखंड बीजेपी के नेता रमेश पोखरियाल ने कहा, 'वो भी आएंगे जब जरुरत होगी और वो चिट्टी तो दे ही चुके हैं।'

कांग्रेस डरी हुई है कि अरुणाचल की कहानी उत्तराखंड में दुहरा न दी जाए, जहां बहुमत की सरकार हाथ से निकल गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड, राजनैतिक संकट, हरीश रावत, राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी, कैलाश विजयवर्गीय, Uttrakhand Crisis, Political Crisis In Uttarakhand, Harish Rawat, President Pranab Mukherjee, Kailash Vijayvargiya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com