विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2013

उत्तराखंड के चमोली की उर्गम घाटी में बादल फटा, सात गांवों को नुकसान

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बादल फटने से कई मकान बह गए हैं और कई मवेशी मारे गए हैं। सूचना के अनुसार देवग्राम, बासा, गीरा गांवों में नुकसान हुआ है। भैटाभर्की और डुमक गांवों में भी नुकसान हुआ है। कालगोठ में कई पुलिया टूट गई हैं।
देहरादून: उत्तराखंड के चमोली की उर्गम घाटी में बादल फटने से सात गांवों को नुकसान पहुंचने की खबर है।    

बादल फटने से कई मकान बह गए हैं और कई मवेशी मारे गए हैं।

सूचना के अनुसार देवग्राम, बासा, गीरा गांवों में नुकसान हुआ है।

भैटाभर्की और डुमक गांवों में भी नुकसान हुआ है। कालगोठ में कई पुलिया टूट गई हैं। साथ ही सैलाब से नॉटगदेरा में नुकसान की खबर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड, बादल फटना, चमोली में बादल फटा, Cloud Burst, Uttarakhand, Heavy Downpour, Chamoli