उत्तराखंड के चमोली जिले (Uttarakhand's Chamoli District) में रविवार को ग्लेशियर टूटने (Glacier burst) से हुई तबाही हर तरफ 'गंभीर निशान' छोड़ गई है. NDTV के पास हाई रेजोल्यूशन इमेज हैं जो ग्लेशियर टूटने की घटना का सिलसिलेवार मंजर पेश करती हैं. पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में आई इस तबाही में 30 लोगों की मौत हुई है जबकि 170 लोग अभी लापता हैं. पहले और बाद की तस्वीरों से हिमस्खलन (Avalanche) की भयावहता को साफतौर पर देखा जा सकता है.
उत्तराखंड त्रासदी: सुरंग में फंसे लोगों की आपबीती, कहा-हमने उम्मीद छोड़ दी थी तभी हमें रोशनी...
6 फरवरी की एक फोटो में बर्फ से ढंकी त्रिशाला ग्लेशियर के हिस्से को देखा जा सकता है लेकिन हिमस्खलन के बाद, 8 फरवरी को बर्फ का एक पूरा हिस्सा गायब है.
इसी तरह के बदलाव हिमस्खलन की उत्पत्ति के स्थान से कुछ किलोमीटर दूर भी देखे जा सकता है. यह क्षेत्र बर्फ से ढंका हुआ था लेकिन हिमस्खलन के बाद इसके असर को साफ तौर पर देखा जा सकता है. त्रासदी के दिन बर्फ का बड़ा हिस्सा गायब हो गया था. पूरे तरह से तबाह हुए तपोवल हाइडल प्लांट के नजदीक की नदी का पानी 6 फरवरी को हरे रंग का था लेकिन 8 फरवरी को यह ब्राउन कलर के कीचड़ से भर गया था.पूरे क्षेत्र के लांग शॉट से हुई तबाही का अंदाजा लगाया जा सकता है. 6 फरवरी को हिमस्खलन के एक दिन पहले, तपोवन हाइडल प्लांट को देखा जा सकता था, इसके बाद हिमस्खलन ने सब कुछ अस्तव्यस्त कर दिया और इसके कारण जमीन धंसकने की तस्वीरों में देखा जा सकता है. 8 फरवरी को जब धूल साफ हुई तो हर तरह मलबा बिखरा हुआ था.
ग्लेशियल काल्विंग या जलवायु परिवर्तन: किसकी वजह से आई उत्तराखंड में आपदा?
विशेषज्ञों का मानना है कि वैली के धरातल को हिट करने से पहले चट्टान और बर्फ करीब दो किमी की ऊंचाई से गिरी है, इसके कारण पत्थर और बर्फ का तूफान की स्थिति निर्मित हुई.
3D rendering of @planetlabs image collected 7th Feb showing the source of the Uttarakhand disaster located by @WaterSHEDLab. Appears to be a complete detachment of a previously glaciated slope #Chamoli #Disaster #Landslide pic.twitter.com/SElrZh36kH
— Scott Watson (@CScottWatson) February 7, 2021
विशेषज्ञों का मानना है कि चट्टानी हिमस्खलन के कारण बड़ी पैमाने पर गर्मी उत्पन्न हुई होगी और इससे बिखंडन (fragmentation) की स्थिति बनी होगी. बर्फ टूट चुकी थी और पिघल गइ थी जिससे मलबा भी बहकर नीचे आ गया.संसद में उत्तराखंड की प्राकृतिक आपदा पर बयान देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 5600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ग्लेशियर के मुहाने पर हिमस्खलन हुआ, यह 14 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र जितना बड़ा था, इसके कारण बाढ़ की स्थिति बन गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं