योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
लखनऊ:
कोरोना संकट (Coronavirus) को लेकर देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख पार कर गया है. अब यहां कुल 1 लाख 11 मामले सामने आ चुके हैं. इस तरह से एक लाख केस पार करने वाला भारत विश्व का 11वां देश बन गया है. उत्तर प्रदेश में भी 4 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में जारी लॉकडाउन के कारण आर्थिक गतिविधियां लगभग थम सी गयी है जिसके बाद सरकार ने कुछ फैसले लिए हैं. सरकार ने गैरजरूरी खर्चों पर रोक लगाने का प्रयास किया है.
- नए निर्माण कार्य नहीं होंगे. अगर होंगे तो निहायत ज़रूरी होने पर.
- गैर जरूरी पद खत्म किये जायें।अगर उनपे कोई काम कर रहा हो तो कहीं और एडजस्ट करेंगे.
- इस साल कोई नई पोस्ट न क्रिएट की जाएगी.
- सरकारी टूर,आफिस खर्च,विज्ञापन वग़ैरह पे 25 परसेंट खर्च कम किया जाएगा.
- सरकारी टूर की जगह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से काम होगा.
- अफसर इकॉनमी क्लास में चलेंगे.
- सेमिनार,वर्कशॉप होटल के बजाए सरकारी जगहों पर होंगे
- कोई नई गाड़ी नहीं खरीदी जाएगी.
VIDEO:रवीश कुमार का प्राइम टाइम: क्या WHO ने लॉकडाउन का सुझाव दिया है ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं