
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फेफना थाना के प्रभारी राजीव मिश्र ने मंगलवार को बताया कि 17 वर्षीया किशोरी के साथ कथित रूप से हुए सामूहिक बलात्कार की घटना यह घटना नौ सितंबर की है.
भारत में कोरोना वायरस के करीब 92 प्रतिशत मामले हल्के लक्षण वाले : स्वास्थ्य मंत्री
दिनांक 14.09.2020 को सोशल मीडिया पर बलात्कार से संबंधित वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस अधीक्षक बलिया की बाइट। @Uppolice @adgzonevaranasi @digazamgarh @nitesh5sp @ABPNews @bstvlive @News18UP @Amitabhthakur pic.twitter.com/JKrvK7b5Wr
— Ballia Police (@balliapolice) September 15, 2020
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट के माध्यम से पुलिस को सोमवार को इस घटना की जानकारी मिली. अधिकारी ने बताया कि किशोरी की मां की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर नीरज और राधेश्याम को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं