उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने भाजपा सरकार को कोरोना वायरस से भी अधिक खतरनाक करार दिया है. सपा के वरिष्ठ नेता चौधरी ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा पर तीखे हमले किये. उन्होंने कहा कि देश के लिए भाजपा की सरकार कोरोना वायरस से भी अधिक खतरनाक है. पूर्व मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से देश में अभी तक कोई जन हानि नहीं हुई है, लेकिन भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बड़ी संख्या में किसान और आम लोगों की मौत हो चुकी है.
चौधरी ने दावा किया कि महोबा जिले में अब तक हजारों किसान आत्महत्या कर चुके हैं. उन्होंने भाजपा पर ''लाशों पर राजनीति'' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने वर्ष 2002 में गुजरात में लाशों पर राजनीति की शुरुआत की और उत्तर प्रदेश में भी यही किया . दिल्ली में भी पिछले दिनों यही दिखाई दिया.
VIDEO:अखिलेश यादव ने CM योगी पर कसा तंज, कहा- हमारे 'मुख्यमंत्री बाबा' गए वहां BJP हार गई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं