अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत में लोकप्रिय स्थलों पर ISIS के बढ़ते खतरे को लेकर आगाह किया

अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत में लोकप्रिय स्थलों पर ISIS के बढ़ते खतरे को लेकर आगाह किया

राजधानी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है

खास बातें

  • उन स्थलों के बारे में चेताया, जहां पश्चिमी देशों के लोग अक्सर जाते हैं
  • इनमें धार्मिक स्थल, बाजार और त्योहार के स्थान शामिल हैं
  • अमेरिका ने भारत में अपने नागरिकों को उच्च सतर्कता बरतने को कहा
नई दिल्ली:

अमेरिका ने उन खबरों का हवाला देते हुए अपने नागरिकों से भारत में उच्च स्तर की सतर्कता बरतने के लिए कहा है, जिनमें संकेत दिया गया है कि आतंकवादी संगठन आईएसआईएस भारत में 'स्थलों' पर हमले की ताक में है.

राजधानी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी एक परामर्श में अपने नागरिकों को देश में उन स्थलों के बारे में चेतावनी दी गई है, जहां पश्चिमी देशों के लोग अक्सर जाते हैं.

परामर्श में कहा गया, 'हाल में भारतीय मीडिया की खबरों में संकेत दिया गया है कि आईएसआईएस भारत में स्थलों पर हमला करना चाहता है. अमेरिकी दूतावास भारत में उन स्थलों के बारे में अधिक खतरे की चेतावनी देता है, जहां पश्चिमी देशों के नागरिक अक्सर जाते हैं- जैसे धार्मिक स्थल, बाजार और त्योहार के स्थान.'

इसमें कहा गया, 'सभी अमेरिकी नागरिकों को याद दिलाया जाता है कि वे उच्च स्तर की सतर्कता बरतें और अपनी सुरक्षा जागरुकता बढ़ाने के लिए उचित कदम उठाएं जैसा कि विदेश मंत्रालय के 9 सितम्बर 2016 के विश्वव्यापी परामर्श में बताया गया है.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com