नई दिल्ली:
भारत में अमेरिकी दूतावास और अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों में कार्यरत भारतीय कर्मचारियों का वेतन उन्हीं मिशनों में काम कर रहे उनके अमेरिकी समकक्षों की तुलना में कम है। सरकार को मिली सूचना से यह जानकारी सामने आई है।
विदेश मंत्रालय को अब तक अमेरिकी राजनयिक मिशनों में कार्यरत भारतीय कर्मचरियों के ब्यौरे की प्रतीक्षा ही है। लेकिन कुछ मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों ने पहल करते हुए अपने वेतन का ब्यौरा दिया है जो उनके समकक्ष अमेरिकी कर्मचारियों को मिल रहे वेतन की तुलना में खासा कम है।
वास्तव में, कुछ अर्द्धकुशल भारतीय कामगारों के मामले में वेतन भारत के न्यूनतम वेतन कानून के तहत प्रस्तावित वेतन से भी कम हो सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं