विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2014

भारत के विकास में अमेरिका अहम साझीदार : पीएम मोदी

भारत के विकास में अमेरिका अहम साझीदार : पीएम मोदी
अमेरिका दौरे पर रवाना होते पीएम नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि वह वाशिंगटन में राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ होने वाली मुलाकात का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें इस बात का भरोसा है कि उनकी पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के नए अध्याय की शुरुआत होगी।

अमेरिका रवाना होने से पूर्व जारी बयान में मोदी ने कहा कि उनका मानना है कि अमेरिका देश के राष्ट्रीय विकास में अहम साझीदार है। मोदी इस दौरे पर न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद ओबामा के साथ वार्ता के लिए वाशिंगटन रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उनकी ओबामा के साथ पहली बैठक होगी।

उन्होंने कहा, उनकी जीवन यात्रा लोकतंत्र द्वारा उन्हें दिए गए अधिकार और अवसर का अद्भुत प्रमाण है। साझा मूल्य, एक तरह के हित और पारस्परिक भरोसे ने दुनिया के सबसे पुराने तथा बड़े लोकतांत्रिक देशों के बीच स्वाभाविक समझौते का आधार मुहैया कराया है। उन्होंने कहा, हम साथ काम कर लंबे समय के मतभेद को दूर कर सकते हैं और शांतिपूर्ण, स्थिर, सुरक्षित, स्थाई तथा उन्नतशील विश्व के निर्माण में योगदान दे सकते हैं।

उन्होंने कहा, मुझे इस बात का भरोसा है कि यह दौरा हमारी रणनीतिक साझेदारी के नए अध्याय की शुरुआत करेगा। प्रधानमंत्री ने 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए जाने वाले अपने अभिभाषण के संदर्भ में कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र में जल्द सुधार की जरूरत पर बल देंगे, ताकि यह 21वीं सदी में प्रासंगिक बना रहे और चुनौतियों का सामना करने में प्रभावी बने।

मोदी ने कहा, महासभा का 69वां सत्र ऐसे समय में हो रहा है जब अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अस्थिर वैश्विक अर्थव्यवस्था, विश्व के कई हिस्सों में अशांति, आतंकवाद का प्रसार, अफ्रीका में इबोला संकट, जलवायु परिवर्तन और वैश्विक गरीबी की समस्या जैसी कई चुनौतियों से जूझ रहा है।

उन्होंने कहा, मैं इन चुनौतियों का सामना करने के लिए मजबूत वैश्विक प्रतिबद्धता और अधिक मजबूत बहुपक्षीय कदम उठाए जाने का आह्वान करूंगा। मोदी 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं। 2002 में हुए गुजरात दंगे के बाद 2005 में अमेरिका ने उनके वीजा पर रोक लगा दी थी।

मोदी 26-30 सितंबर के बीच अमेरिका का दौरा करेंगे, जिस दौरान वह करीब 35 अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वह इस दौरान पड़ोसी देश श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कुमार कोइराला और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी का अमेरिका दौरा, नरेंद्र मोदी अमेरिका में, भारत-अमेरिका संबंध, बराक ओबामा, संयुक्त राष्ट्र, वाशिंगटन, Maharashtra Assembly Polls 2014, Congress-NCP, Prithviraj Chavan, Sharad Pawar, Ajit Pawar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com