उर्मिला मातोंडकर कोरोना वायरस से संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का किया आग्रह

उर्मिला ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गई थीं. पिछले साल वह शिवसेना में शामिल हो गईं. 

उर्मिला मातोंडकर कोरोना वायरस से संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का किया आग्रह

उर्मिला ने संपर्क में आए लोगों से कोरोना की जांच कराने का आग्रह किया है. (फाइल)

मुंबई :

अभिनेत्री - राजनीतिक उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने रविवार को बताया कि वह कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हैं और घर में पृथकवास में रह रही हैं. उर्मिला (47) ने ट्विटर पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी और आग्रह किया कि उनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं, वे जांच करा लें. उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई हूं. मैं ठीक हूं और घर पर पृथकवास में रह रही हूं. मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से तत्काल जांच कराने का आग्रह करती हूं. और आप सभी लोगों से यह भी अनुरोध है कि दीपावली के दौरान अपना ध्यान रखें.''

शनिवार को मुंबई में कोविड-19 के 301 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही शहर में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,55,632 और मृतकों की संख्या बढ़कर 16,244 हो गई.  शहर में 3,966 मरीजों का उपचार चल रहा है. 

''फार्मर्स लाइव्‍स मैटर " : लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर NDTV से उर्मिला मातोंडकर

उर्मिला ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गई थीं. पिछले साल वह शिवसेना में शामिल हो गईं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उधर, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,830 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख, 73 हजार 300 हो गई. पिछले 24 घंटों में भारत में कुल 446 लोगों की कोविड की वजह से मौत भी हुई है.