विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2016

उरी हमले का मकसद 'युद्ध जैसे हालात बनाना' : जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती

उरी हमले का मकसद 'युद्ध जैसे हालात बनाना' : जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उरी स्थित सैन्य शिविर पर हमले का मकसद क्षेत्र में युद्ध जैसे हालात पैदा करना है. इस हमले में 17 सैनिक शहीद हो गए. महबूबा ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक बयान में कहा, 'हमले का मकसद क्षेत्र में ताजा हिंसा भड़काना और युद्ध जैसे हालात बनाना था.'

उन्होंने कहा कि हिंसा को प्रायोजित करने वालों और मदद करने वालों को उनकी हरकतों की निरर्थकता समझ लेनी चाहिए, क्योंकि इससे लोगों के लिए समस्या पैदा होने के अलावा और कुछ हासिल नहीं होगा.

मुख्यमंत्री ने उरी में सैन्य शिविर पर हमले की निंदा की, जिसमें दो दर्जन से अधिक सैनिक घायल भी हुए हैं. महबूबा ने आगाह किया, 'उरी हमले के कारण बढ़े तनाव से जम्मू एवं कश्मीर में और इसके आसपास वातावरण और बिगड़ सकता है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है.'

मुख्यमंत्री ने शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की. उन्होंने कहा, 'जम्मू एवं कश्मीर हमेशा से भारत-पाक दुश्मनी का सबसे बड़ा शिकार रहा है और यहां के लोग पिछले छह दशकों से इसकी भारी कीमत चुका रहे हैं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उरी आतंकी हमला, उरी में सैन्य शिविर पर हमला, जम्मू-कश्मीर, महबूबा मुफ्ती, पाकिस्तान, जैश-ए-मोहम्मद, आतंकी हमला, Uri Attack, Uri Army Base Attacked, Mehbooba Mufti, Jammu-Kashmir, Pakistan, Jaish-e-Mohammed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com